काेतवाली पुलिस ने दिन में बिना मास्क पहने बाजार में घूमने वालों के खिलाफ और रात में पावर बाइक से स्टंट करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बिना मास्क लगाए बाजार में घूमने वाले 60 जनाें के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला। जबकि देररात बेवजह शहर में तेज रफ्तार में बाइक चलाने, स्टंट करने वाले 14 मनचलों की पावर बाइक भी जब्त कर ली।
इतना ही नहीं, रात में नशे की हालत में मिलने वाले 13 जनाें काे भी पकड़कर थाने ले जाया गया। काेतवाल माेतीराम सारण ने बताया कि काेराेना संक्रमण काे देखते हुए बिना मास्क पहने बाजार में घूमने वाले या सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले लाेगाें पर पुलिस लगातार नजर रख रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today