Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

कोरोना जागरूकता रैली निकालकर काेराेना बचाव पर आमजन को किया जागरूक

कस्बे के मांडवला मे जागरूकता अभियान के तहत मांडवला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत भवन से रैली शुरू कर गांव के विभिन्न गलियों से गुजर कर आमजन को जागरूक किया गया।

सरपंच सोहनलाल गर्ग ने बताया कि वर्तमान वैश्विक महामारी के चलते आमजन को जागरूक किया जाना जरूरी है, क्योंकि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है इस कारण बचाव ही उपचार है कि भावना को लेकर चलना है तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है।

इस अवसर पर सरपंच सोहनलाल गर्ग, अध्यापक मांगीलाल, रोजगार सहायक गोविंदसिंह, पंचायत सहायक मांगीलाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनम देवी, रेखा देवी, लीलाबानू, ललिता देवी, सहित सभी महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसी प्रकार मांडवला के निकटवर्ती ग्राम पंचायत तिखी में जिले में कोरोना के विरुद्ध जन जाग्रति कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती तीखी ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानाचार्य सीताराम स्वामी के निर्देशन में जन जागरुकता रैली का आयोजन कर आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के प्रति जागरुक किया गया।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर चलाया जागरुकता अभियान :

मांडवला. कोरोना को लेकर चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत कस्बे में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत भवन से रैली निकालकर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया गया। सरपंच सोहनलाल गर्ग ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आमजन को जागरूक किया जाना जरूरी है क्योंकि अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, इस कारण बचाव ही उपचार है।

वहीं रैली के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर कोरोना बचाव के पेंपलेट वितरित किए। इस अवसर पर अध्यापक मांगीलाल, रोजगार सहायक गोविंदसिंह, पंचायत सहायक मांगीलाल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोनम देवी, रेखा देवी, लीलाबानू, ललिता देवी, सहित सभी महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं। इसी प्रकार मांडवला के निकटवर्ती ग्राम पंचायत तिखी में कोरोना के विरुद्ध जन जागृति कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य सीताराम स्वामी के निर्देशन में जन जागरुकता रैली का आयोजन कर आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सहित कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के प्रति जागरुक किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच नाथुसिंह बालावत, उपसरपंच प्रमेंद्रसिंह जोधा, आयुर्वेद अधिकारी अंबालाल राव, भगवतसिंह राठौड, कृष्ण कुमार, सुनिल कुमार, अदरिंगाराम गहलोत, अमरसिंह, रेणु चौधरी, एएनएम उर्मिला शर्मा, मौहम्मद हुसैन, जसवंतसिंह, हंसाराम समेत शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पंचायत कार्मिक उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today