Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाता होने से बढ़ेंगे मतदान केंद्र

प्रदेश में होने वाले नगर निगम और पंचायती राज संस्थाओं के शेष रहे आम चुनाव सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में जयपुर, जोधपुर और कोटा में होने वाले निकाय, नगर पालिका चुनाव व जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता उनके नियोजन की कार्ययोजना, चुनावी क्षेत्रों में पर्याप्त होमगार्ड की उपलब्धता और कानून व्यवस्था से जुड़े अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

आयुक्त ने कहा कि वार्डों की संख्या बढ़ने एवं कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एक बूथ पर अधिकतम 850 मतदाता रखने से मतदान केंद्रों की संख्या में काफी बढ़ोतरी संभावित है। ऐसे में फोर्स की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश में होने वाले पंचायत और निकाय चुनाव के लिए ऐसा सकारात्मक और निर्भीक माहौल बनाए कि प्रत्येक नागरिक निर्भय होकर मतदान कर सके। गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा बलों की उपलब्धता को देखते हुए नगर निगम व पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य के चुनाव चरणों में रखने का प्रस्ताव रखा। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव ने आयोग को आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत व निकाय चुनाव में पुलिस व कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Polling booths will increase due to maximum 850 voters at one booth