विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा संकुल के स्कूलों द्वारा समय समय पर तन मन धन से सहयोग करने वाले भाामाशाहों का बुधवार को विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक स्कूल मंदारेश्वर में सम्मान किया गया। समारोह के शुभारंभ में विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के अध्यक्ष अंबालाल पंचाल, सेवानिवृत्त जिला आयुर्वेद अधिकारी कमल पाठक, लाभचंद पटेल, मातेश्वरी ग्रुप के हरीश कलाल सेनावासा ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्जवलित किया और वंदना की। अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य गोविंदसिंह राव ने करवाया। अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत विद्या निकेतन रातीतलाई के प्रधानाचार्य ललित जैन और उपरणा ओढ़ाकर
वरिष्ठ आचार्य विनोद त्रिवेदी ने किया। बांसवाड़ा संकुल के स्कूलों की ओर से संस्थान अध्यक्ष अंबालाल ने भामाशाह लाभचंद पटेल, हरीश कलाल, इंद्रजीतसिंह शक्तावत, प्रकाशकुमार, मोनिका नागर का उपरणा ओढ़ाकर बहुमान किया। मातेश्वरी ग्रुप के हरीश कलाल ने विद्यालय विकास में हरसंभव सहयोग की बात कही। आभार प्रधानाचार्या ममता अधिकारी ने जताया। इस दौरान आचार्य दिलीप गुप्ता, उमेशचंद्र सुथार, विवेक भारद्वाज, नीता दीदी, अनिता दीदी, दिव्यराजसिंह राजावत मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today