Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने ली निगम प्रत्याशियों की मीटिंग, राठौड़ ने दिया एकजुटता का संदेश

निगम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद भाजपा के चुनाव प्रभारियाें व संगठन प्रभारी ने सभी प्रत्याशियाें की मीटिंग ली। कोटड़ी रोड स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में हुई इस बैठक में सभी नेताओं ने प्रत्याशियों को कहा कि इस बार समय बहुत कम है, पूरी ताकत से जुट जाओ और डोर टु डोर कैंपेन पर विशेष ध्यान दो। यदि अगले 10 दिन ढंग से मेहनत कर ली तो हमारी जीत तय है। कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण नगर निगम के प्रत्याशियों की अलग-अलग बैठकें ली गई।

जिनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, किरण माहेश्वरी, सांसद सीपी जोशी, सांसद अर्जुन लाल मीणा, कोटा शहर बीजेपी के संगठन प्रभारी बीपी सारस्वत, कोटा दक्षिण निगम चुनाव के सह प्रभारी आनंद गर्ग, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, झालावाड़ बीजेपी के प्रभारी छगन माहुर आदि मौजूद रहे।

पूर्व विधायक गुंजल ने कहा कि प्रत्याशी घर-घर जाकर संपर्क करें। आपके किए गए कार्य ही आपको जीत दिला सकते हैं। समय बहुत कम है, मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रत्याशी कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुचाएं। कांग्रेस सरकार में जिस तरह से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उसे जन-जन तक पहुंचाएं। विधायक कल्पना देवी ने प्रत्याशियों से भाजपा सरकारों की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने का आह्वान।

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा की पार्षद का चुनाव कांटों का ताज है, हमें सक्रिय रहना पड़ेगा, 24 घंटे अपना मोबाइल ऑन रखना पड़ेगा। किरण माहेश्वरी ने कहा कि यदि कोई सबसे कठिन चुनाव है तो वह पार्षद का चुनाव है। मैं इसे सांसद और विधायक से भी ज्यादा कठिन चुनाव मानती हूं। इस चुनाव में जनता पार्षद का चयन उसके कार्य से करती है, उसके आचरण से करती है, उसकी सक्रियता से करती है। प्रमुख कार्यकर्ताओं को सम्मान के साथ जोड़े रखना पड़ेगा।

जिस पार्टी ने उसे प्रत्याशी बनाया है, उस पार्टी का हमेशा ध्यान रखना है। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी जाकर चुनाव जीत जा सकेगा। समय बहुत कम है, ऐसे में प्रत्याशियों को सभी को साथ लेकर चलना है।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने दावा किया कि नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण में भाजपा को बोर्ड बनना तय है, हमें मेहनत पूरी करनी होगी। पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि मैदान में उतरने से पहले ही कांग्रेस ने मोर्चे पर हार मान ली है, उम्मीदवारों के चयन से लेकर प्रत्याशियों की सूची तक समय पर घोषित नहीं कर पाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Senior BJP leaders take meeting of corporation candidates, Rathore gives message of solidarity