Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

ऑनलाइन प्रविष्टियों के महत्व की जानकारी दी

सीबीइओ कार्यालय मे बुधवार को ब्लाक के समस्त शाला दर्पण प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अंजलिका पलात ने शाला दर्पण प्रभारियों को अपने अपने पीईईओ लोगिन पर विभिन्न मोड्यूल्स को समय अवधि मे कार्य करने का सुनिश्चित करने व कोविड की पालना के साथ विद्यालय मे उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन करने के लिए कहा। सीबीईओ मणीलाल पारगी ने जिला रैंकिंग में बांसवाड़ा 17 वें पायदान पर आने पर ब्लॉक की ओर से बधाई भी दी गई।

कार्यक्रम अधिकारी दीनबंधु भट्ट ने शाला दर्शन पोर्टल में विभिन्न ऑनलाइन मोडयुल्स, ब्लॉक में विभिन्न पैरामीटर की ऑनलाइन प्रविष्टियों का ब्लॉक व जिला रैंकिंग पर होने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए एस एमसी रजिस्ट्रेशन का कार्य दो दिन मे पुर्ण करने हेतु कहा। आरपी कालूराम यादव ने समस्त मोड्यूल्स मे प्रविष्टियों को जल्द पुर्ण करने के साथ ही ब्लॉक रैंकिंग में सतत प्रगति बनाए रखने मे सभी से सह
योग की अपील की। अनुपस्थित रहने वाले शाला दर्पण प्रभारियों को नोटिस जारी किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today