Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

पंचायत भवन बनाने के लिए प्रतापनगर में भामाशाह ने एक बीघा जमीन दान की

पंचायत समिति बांसवाड़ा की नवगठित प्रतापनगर ग्राम पंचायत के बनने वाले भवन का बुधवार को टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, सरपंच और दानदाता ने भूमि पूजन और शिलान्यास पट्‌टिका का अनावरण किया। यहां पंचायत भवन बनाने के लिए गांव के भामाशाह रावजी भाई सुरावत ने एक बीघा जमीन दान की। मंत्री बामनिया ने भामाशाह सुरावत का पुष्पाहार और साफा पहनाकर स्वागत किया।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए टीएडी मंत्री ने कहा कि इस महगाई के जमाने मे भाई भाई एक एक इंच जमीन के लिए एक दूसरे से झगड़ते है यहां तक कि पुलिस केस व कई बार खून खराबा तक हो जाता है, ऐसे में सरकारी ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए एक बीघा जमीन दान करने वाले को यहां के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी याद करते रहेंगे व उनकी यह कुर्बानी इस क्षेत्र में यादगार साबित होगी। मंत्री ने पंचायत परिसर मंे ही वन विभाग की ओर से कल्प वृक्ष का जोड़ा रोपा गया, इसकी देखरेख की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई।

सामारिया के पूर्व सरपंच मानसिंह ने भामाशाह सुरावत के परिवार में से किसी एक की पंचायत मंे ही नौकरी दिलाने की मांग की। पूर्व प्रधान सुनीता माल, झूपेल सरपंच रमेश डिंडोर ने झूपेल से प्रतापनगर तक डामर सड़क बनवाने की मांग की। इस दौरान प्रतापनगर सरपंच जीवनलाल, सामरिया के कांतिलाल रावत, पूर्व सरपंच गौतमलाल मईड़ा, विकास अधिकरी बांसवाड़ा खातुराम मईड़ा, एईएन राकेश मीना, सचिव कल्पेश कलाल, मंडल अध्यक्ष अर्जुन पाटीदार, सुरवानिया के पूर्व सरपंच भेमा भाई पाटीदार, पूर्व सरपंच नवागांव रमणलाल कलाल, पीईओ कमलकांत पुरोहित, सुरेंद्र निनामा, बापूलाल मौजूद रहे। संचालन अशोक शुक्ला ने किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today