Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

अब बैंकों में कोरोना दस्तक, मिल रहे कार्मिक संक्रमित

कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। अब भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे बैंक, बाजार, अस्पताल समेत अन्य स्थानों से संक्रमित ज्यादा मिल रहे है। आम आदमी इन जगहों पर मास्क व सेनेटाइज होकर ही सावधानी पूर्वक ही जाएं।

सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि 84 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले है। जबकि कोविड अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक मृतक कोटा व दूसरा अजमेर का शामिल है। स्टेशन रोड स्थित एक एडीबी ब्रांच के आधा दर्जन कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आए है। इससे बैंक में हड़कम्प मचा हुआ है। बैंक के कार्मिकों ने बताया कि उनके यहां काम करने वाले एक कार्मिक की 4 से 5 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। उन्होंने जांच कराई तो वे पॉजिटिव आए। उसके बाद बैंक के अन्य कार्मिकों की भी जांच कराई गई। जिसमें आधा दर्जन कार्मिक संक्रमित मिले है।

डॉक्टर व रेलवे कार्मिक पॉजिटिव

रामपुरा जिला अस्पताल में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव आए है। वे मेडिसिन विभाग में कार्यरत है। 4 से 5 दिन पहले उन्हें हल्का बुखार आया था। उन्होंने जांच कराई तो वे पॉजिटिव आए है। रेलवे कॉलोनी निवासी एक रेलवे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं, रेलवे हाउसिंग सोसायटी निवासी एक दंपत्ति भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

आयकर अधिकारी भी पॉजिटिव

आयकर विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव आए है। नारकोटिक्स कॉलोनी में रहने वाले 33 वर्षीय अधिकारी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले विभागीय परीक्षा देने के लिए जयपुर गए थे। वहां अन्य कर्मचारी के साथ उसके कक्ष में ठहरे थे। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था। कोटा आने पर तबीयत खराब हुई तो जांच कराई। जिसमें वह भी पॉजिटिव आए है।

दम्पति व मां-बेटी पॉजिटिव

नयापुरा निवासी एक दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव आए है। केशवपुरा सेक्टर 4 निवासी मां-बेटी कोरोना पॉजिटिव आए है। वहीं, गांधीनगर निवासी एक बुजुर्ग और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आए है।