महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र की महिलाओं ने नवरात्र के उपलक्ष्य में सोमवार को रातीतलाई में गोष्ठी रखी। इसमें केंद्र की अध्यक्ष भुवनेश्वरी मालोत ने सभी महिलाओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों का सम्मान करने का संकल्प लिया। इस दौरान संरक्षक मोहिनी तलरेजा, शिक्षा प्रभारी रजनी जोशी, संध्या रस्तोगी, गीता चौधरी, कांता भाटी, सुधा तलवाड़िया, विजयबाला सेठिया, सपना सोतानी ने सहभागिता निभाई। यह जानकारी सचिव पूनम सोतानी ने दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today