कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार रात से गुल हुई बिजली सोमवार दोपहर तक भी बहाल नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीण डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद सहायक अभियंता बिरधीलाल मेघवाल को खरीखोटी सुनाई। ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन रखरखाव के नाम पर घंटों बिजली काट कर महज कागजी खानापूर्ति की जा रही है। क्षेत्र में थोड़ी सी हवा चलने के साथ ही बिजली गुल हो जाती है। डिस्कॉम के
उदासीन रवैये के चलते आनंदपुरी में पिछले दो दिन से बिजली आपूर्ति ठप रही। ग्रामीणों ने यहां कार्यरत जेईएन हरीश मीणा पर कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने और बिजली बंद होने की स्थिति में ग्रामीणों के फोन रिसीव नहीं करनी के आरोप लगाते हुए यहां से हटाने की मांग की। एईएन द्वारा उसे हटाना अपने क्षेत्राधिकार में नहीं होने की बात कहने पर ग्रामीणों ने मौके से कलेक्टर और उर्जा मंत्री कार्यालय में फोन कर अपनी पीड़ा बताई और जेईएन को हटाने की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today