Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

गार्डन नहीं खाली प्लॉट है, पानी से यहां दलदल हो गया, पिछली बारिश में निकला था मगरमच्छ

नगर निगम चुनाव से जुड़ा भास्कर कैंपेन

हम कोटा उत्तर व दक्षिण के वार्डों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं को फोटो स्टोरी के जरिए प्रकाशित करेंगे ताकि संबंंधित वार्ड के सभी प्रत्याशियों को उस बारे में जानकारी मिल सके। वार्ड के मतदाता भी इसके समाधान के बारे में सवाल उठा सकें।

ये फोटो किसी पार्क की नहीं, बल्कि बजरंग नगर क्षेत्र की पाॅश काॅलाेनी त्रिवेणी आवास के खाली प्लाॅट की है। पुराने वार्ड 39 में आने वाली इस काॅलाेनी में लाेगाें ने 15 साल पहले प्लाॅट लेकर रख लिए। बारिश के पानी से ये दलदल बन चुका है। स्थानीय निवासी सत्यवीर त्यागी ने बताया कि इस प्लाॅट से आए दिन सांप निकलते हैं। पिछले साल मगरमच्छ भी निकला था।

आपके वार्ड में ऐसी कोई समस्या है जिससे कॉलोनी के काफी लोगों को परेशानी हो रही है तो उसे फोटो व डिटेल सहित इस नंबर पर वाट्सएप करें-9672969313,भास्कर प्रमुख समस्याओं को प्रकाशित करेगा ताकि वार्ड के सभी प्रत्याशियों को उसकी जानकारी मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today