Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020

शहर में जेसीबी से हटाई झाड़ियां ओर गंदगी,शहर में सफाई अभियान शुरू, अाज से शहर में सड़कों पर पेचवर्क भी हाेगा

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के स्वच्छता स्तर को बढ़ाने और दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए शहर में विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ सोमवार से हुआ। नगर परिषद द्वारा 7 नवम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। नगर परिषद द्वाराोइस अभियान को सुचारू एवं सफल बनाने के लिए वार्डों में प्रभारी अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक को नियुक्त किया गया है।

अभियान के प्रभारी अधिकारी अजय गहलोत, सहायक अभियंता (पर्यावरण) होगें। साेमवार काे वार्ड 1 से 5 और 56 से 60 में अलग अलग जगह जेसीबी और लैबर भेजकर कार्य शुरू किया गया। इस दाैरान वार्ड के लाेगाें ने भी इस अभियान में सहयाेग करते हुए कार्मिकाें काे वार्ड की गंदी पड़ी जगहाें और झाड़ियाें से अवगत कराया जहां टीम साफ सफाई करने में जुटी रही। यहीं नहीं सफाई के साथ साथ जिन वार्डाें में राेशनी की व्यवस्था नहीं है उसे भी नगर परिषद की ओर से पाेल लगाकर लाइटिंग भी कराई जाएगी।

आज से सड़काें के पेचवर्क और मरम्मत : इधर, मंगलवार से परिषद की ओर से शहर में जिन प्रमुख मार्ग और गलियाें में सड़कें टूट चुकी हैं वहां पर मरम्मत और पेंचवर्क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने एक्सईएन संजय फिलीप्स से बात कर तत्काल ही कार्य शुरू कराने के आदेश दिए हैं।

मवेशियाें की समस्या से नहीं मिल रहा छूटकारा : इधर, शहर में एक समस्या जस की तस बनी हुई है वाे हैं शहर पर घूमते पशु अाैर कुत्ते। परिषद की अाेर से जहां गोशाला प्रबंधन से बात कर शहर में घूमने वाली गायाें के रखने अाैर उनके चारे के प्रबंध पर निर्णय हाे चुका था, वहीं अभियान चलाकर गायाें और बैलाें काे गाै शाला भेजा गया। लेकिन कुछ दिनाें बाद वापस मालिकाें द्वारा अपने पशुअाें काे छुड़ा दिया गया। लेकिन फिर से वहीं समस्या शहर की सड़काें पर बढ़ गई है। वाे भी खास ताैर मुख्य सड़काें पर जहां आए दिन हादसे का अंदेशा बना रहता है। इधर, शहर में कुत्तों का आतंक भी अधिक है। जिसके शिकार मासूम बच्चे, बुजुर्ग अाैर महिलाएं भी हाे रही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today