जयपुर. त्योहारी सीजन में लोगों का बाजार में आना शुरू हो गया है। ऐसे में ग्रेटर नगर निगम की ओर से शहरवासियों को समझाइश शुरू की गई है। शनिवार को ग्रेटर नगर निगम आयुक्त दिनेश यादव जवाहर सर्किल पर पहुंचकर मास्क बांटे। यादव ने मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों को मास्क वितरित किए और सभी से अपील की कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। त्योहारी सीजन आ चुका है। ऐसे में बाजार में मास्क लगाकर रखें और दो गज की दूरी बनाकर ही खरीदारी करें। आयुक्त ने कहा कि लोग कोरोना के संक्रमण से बचें इसके लिए निगम लगतार अभियान चलाकर सभी को जागरूक कर रहा है। समाझाइश के बाद भी यदि लोग बिना मास्क के मिलेंगे तो पर जुर्माना लगाया जाएगा।
बाइक रैली निकाल किया जागरूक
इधर, बनीपार्क स्थित डीयर पार्क में सिविल लाईन जोन के कर्मचारियों ने जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए। सभी को मास्क बांटे गए। इसी तहर झोटवाड़ा रोड़, पीतल फैक्ट्री, बनीपार्क आदि क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता के लिये पैदल मार्च तथा खासाकोठी से सिविल लाईन जोन कार्यालय तक बाईक रैली भी निकाली गई।
* This article was originally published here