Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

आधुनिक टेक्नोलॉजी से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था करेंगे दुरूस्त, यातायात पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी

शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी को अधिक से अधिक अपनाया जाएगा। साथ ही चालान कंपाउंडिंग की व्यवस्था भी पोस मशीनों के जरिए करने की और बेहतर व्यवस्था की जाएगी। यह बात पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शुक्रवार को यातायात पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण करने के दौरान कही।

इसके बाद कमिश्नर जोस मोहन पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। फोटोग्राफी रूम, स्टोर रूम, कंट्रोल रूम, एसीपी कार्यालय सहित तमाम कक्षों में जाकर उनकी व्यवस्थाएं देखी और व्यवस्थाओं को और दुरुस्त कैसे किया जाए इस पर अधिकारियों से चर्चा की।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जवानों की अलर्टनेस को बढ़ाने और कार्यशैली में और अधिक कैसे सुधार किया जाए इस पर चर्चा की गई। साथ ही ट्रैफिक ऑफिस के रखरखाव और कार्यशैली का भी उन्होंने अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मैन पॉवर के कम होने की चर्चा अक्सर रहती है, इसकी समीक्षा कर मैन पॉवर बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था में और नवाचार किए जाएंगे ताकि शहर के लोगों को किसी तरह की ट्रैफिक संबंधी परेशानी नहीं हो। वहीं पोस मशीन यातायात पुलिस के पास पर्याप्त संख्या में है, जिनके जरिए अधिक से अधिक चालान कंपाउंडिंग की व्यवस्था की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
With the help of modern technology, the city's traffic system will be repaired, inspected the traffic police headquarters and saw the arrangements