Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

चाचा के ग्रामीणाें ने महंत काे बिजली पानी की समस्या से अवगत कराया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं तारातरा मठ के मठाधीश महंत प्रतापपुरी ने शुक्रवार को चाचा गांव का दौरा कर चाचा गांव के भाजपा सांकड़ा मंडल सदस्य राजकुमार सुथार के आवास पर बैठक का आयोजन कर जन समस्याएं सुनी। इससे पूर्व ग्रामीणों ने महंत का फूल मालाओं से स्वागत किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करना ही मेरा पहला धर्म है।

ग्रामीणों ने महंत को पानी व बिजली सहित विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाया। जिस पर महंत प्रतापपुरी ने उनके समाधान कराने का भरोसा दिलाया। महंत प्रतापपुरी ने तसल्ली से ग्रामीणों की समस्याओं को जाना तथा हर संभव सहायता का भरोसा दिलवाया। इस दौरान लक्ष्मणराम, पूनाराम हरचन्द पालीवाल, अमॄतदास, नारायण, भगवानराम, भोमराज, मठार मेहर, दिलदारखां सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today