बीकानेर रेल मंडल में नाल स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेनाें की बैटरी चाेरी करने वाले गिराेह के दाे सदस्याें काे गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बीकानेर रेलवे पुलिस ने साेमवार काे की है। अाराेपियाें के कब्जे से चाेरी की गई 72 बैटरियां भी बरामद की गई हैं। बीकानेर रेलवे सुरक्षा बल के सीअाई नरेश यादव ने बताया कि कोलायत स्टेशन पर 5 व नापासर स्टेशन पर 8 अक्टूबर काे सवारी गाड़ियों के खाली खड़े रैक के कोचों से
तीन बारी में 19, 19 व 34 नग बैटरी चोरी हाे गई थीं। इस संबंध में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने एसपी कार्यालय में साइबर सेल के हवलदार दीपक यादव, कांस्टेबल दलीप ने काॅल डिटेल खंगालकर अाराेपियाें तक पहुंचाने में विशेष मदद की, जिससे बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी टैक्सी चालक असगर अली व कबाड़ी असरफ को गिरफ्तार कर लिया गया। कबाड़ी के बाड़े से 72 नग बैटरी बरामद कर ली गई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today