त्याैहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने भाव नगर, आसनसोल, वलसाड हरिद्वार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। भावनगर आसनसोल साप्ताहिक ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू होगी। 23 कोच की इस ट्रेन का रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी में ठहराव रहेगा। वलसाड-हरिद्वार साप्ताहिक ट्रेन 20 अक्टूबर को रवाना होगी। इसे भी कोटा होकर चलाया जाएगा। हरिद्वार से ट्रेन 21 अक्टूबर को रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव कोटा, स.माधोपुर, भरतपुर में भी होगा। हरिद्वार-बांद्रा ट्रेन पहले ट्रिप के रूप में बांद्रा से 21 अक्टूबर को चलेगी। हरिद्वार-बांद्रा अक्टूबर में 22 व 29 तारीख को चलेगी। नवंबर में यह ट्रेन 5, 12, 19 व 26 नवंबर को चलाई जाएगी। बांद्रा से यह ट्रेन 21, 28 अक्टूबर को चलेगी। नवंबर में 4, 11, 18 व 25 नवंबर को चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today