शहर में नासूर बन चुकी आवारा पशुओं व सफाई की समस्या से विधायक भरत सिंह भी व्यथित हाे चुके हैं। आवारा पशुओं का मामला वे विधानसभा में भी उठा चुके हैं। अब उन्हाेंने दाेनाें निगमाें उत्तर-दक्षिण के आयुक्त वासुदेव मालावत व कीर्ति राठाैड़ काे पत्र लिखा है। इस बार पत्र में उन्हाेंने लिखा कि शहर में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। पशु, स्ट्रीट डाॅग्स व कई जगह बंदराें की समस्या भी काफी ज्यादा है। सड़काें पर प्रशासन की गेंट्रियाें पर बधाई देने वाले नेताओं के समर्थकाें ने कब्जा कर रखा है। प्रशासन एक दर्शक बना हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today