Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने किया मास्क का वितरण

कोरोना महामारी से रोकथाम और मरीजों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में शनिवार को तहसीलदार बंटी देवी राजपूत के नेतृत्व में नगरपालिका कार्मिक और पुलिस ने वार्ड संख्या 6 से 10 का दौरा किया। जिसमें उन्होंने वार्ड संख्या 6 से 10 तक घूमकर लोगों को 500 मास्क के साथ साथ 200 पोस्टर और 100 पम्फलेट का भी वितरण किया। इसके साथ ही वार्डवासियों को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी।

वहीं उन्होंने दुकानों और घरों के बाहर कोरोना से जागरुकता के पोस्टर चिपकाकर पम्फलेट का वितरित किए। शनिवार को कोरोना विरुद्ध जन जागरुकता अभियान में तहसीलदार बंटी राजपूत के साथ साथ थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत और नगरपालिका टीम में कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी रामस्वरूप गुचिया, किशोर माली, तरुण व्यास और मदन के साथ साथ कई अन्य पुलिसकर्मी व कार्मिक उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today