नाहरगढ़ लाॅयन सफारी से वन्य जीव प्रेमियाें के लिए रविवार सुबह बुरी खबर आई। सफारी के चार वर्षीय शेर कैलाश काे कार्डियक अरेस्ट आने से माैत हाे गई। मेडिकल बाेर्ड ने माैत की मुख्य वजह पता करने के लिए सैम्पल बरेली स्थित आईवीआरआई लैब में भिजवाए है।
जानकारी के अनुसार शेर कैलाश शनिवार काे लाॅयन सफारी में मादा शेरनी तारा के साथ घूमने-फिरने के बाद रिटेयरिंग रूम में खाना खाया था। शाम साढ़े छह बजे के करीब कैलाश काे अचानक उल्टी हुई ताे चिकित्सकाें की टीम ने उपचार किया, लेकिन सुबह छह बजे के करीब कैलाश की माैत हाे गई। शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
एक साल पहले जाेधपुर से लाए थे कैलाश को : शेर कैलाश का जन्म जाेधपुर के माचिया में 23 अक्टूबर 2016 काे हुआ था। लाॅयन कैलाश काे एक साल पहले जाेधपुर से नाहरगढ़ बाॅयाेलाॅजिकल पार्क में लाकर मादा शेर तारा के साथ जाेड़ा बनाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today