कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए अब तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है। ऐसे में कुछ सावधानियां बरतना ही इससे बचने का मुख्य उपाय है। ऐसे में इन प्रयासों को आम जनता में प्रचारित करवाने में शिक्षकों की भूमिका अहम हो सकती है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में शिक्षक अाैर शिक्षिकाओं काे महामारी से बचाव के उपायों को आम जनता तक पहुंचाने में अपनी
अग्रणी भूमिका का निर्वहन करना होगा। हम रोजमर्रा की तरह स्कूल समय में ही स्कूल संचालन के कार्यों यथा गेंहू-चावल वितरण करते समय अभिभावकों से चर्चा कर, टीसी, प्रवेश, रंग रोगन, निर्माण कार्य आदि के लिए आने वाले अभिभावकों को इस बीमारी से बचाव के उपायों को बताकर इसे अपने दैनिक जीवन मंे अपनाएं। प्रदेशाध्यक्ष सम्पतसिंह ने कहा कि अगर कोरोना से बचना है तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय संगठन के शिक्षकों से आह्वान करता है कि शिक्षक इन 12 बड़े उपायों को स्वयं भी अपनाएं एवं समय समय पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी प्रेरित करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today