जोधपुर में वैष्णव समाज की युवती की मौत के मामले को लेकर अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ बांसवाड़ा ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि युवती घर पर अपनी मां के पास रहकर ही पढ़ाई करती थी। कुछ लाेग उसके घर आए और उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी।
दूसरे दिन युवती घर पर नहीं आई तो परिवार वालों ने उसे इधर-उधर ढूंढा तो उसका शव रेल्वे ट्रैक के पास मिला। रेल्वे पुलिस ने प्रकरण आत्महत्या का दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि युवती के साथ सामूहिक अनैतिक काम करने के बाद हत्या कर शव रेल्वे ट्रैक पर फेंक दिया है।
वैष्णव समाज ने कलेक्टर और एसपी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस दौरान सेवा संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कुलदीप गृहस्थी, राजेंद्र वैष्णव, महंत योगेश दिवाकर, प्रेम नारायण वैष्णव, मोहनदास सालम, मनोज वैष्णव, नरेंद्र वैष्णव आदि समाज जन उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today