कस्बे में बुधवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और फिर रात को परिजनों को बिना बताए शव का अंतिम संस्कार करने की घटना की कड़ी निंदा की है। कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ की शवयात्रा निकालकर हरिदेव जोशी सरिकल बस स्टेशन चौराहे पर पुतला जलाया। इस मौैके पर निवर्तमान उप प्रधान प्रेम प्रताप सिंह मालवीया, गोल्डन सिंह, मुकेश पारगी, अक्षय ताबियार, सुदर्शन शाह, जय सिंह, रमण हुवोर, खेमराज, नानू महाराज, धुलिया यादव, विपुल सिंह, पंकज कलाल, सोहनलाल, कांतिलाल, देवेन्द्र लाल, जीतू पंचाल, रवि सिंह, रविन्द्र सिंह, सुनील सहित कई माैजूद रहे।
गनोड़ा में वाल्मीकि समाज ने मोमबत्ती जलाई
गनोड़ा. पुराना बस स्टैंड पर वाल्मीकि समाज ने बुधवार को हाथरस की युवती की हत्या के मामले में न्याय दिलाने को लेकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। गांव के लोगों ने हाथरस की बेटी के साथ हुई इस घटना की निंदा और उसे इंसाफ दिलाने की मांग की। कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के राजेंद्र सोलंकी, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, योगेश सोलंकी, राजू सोलंकी, दिनेश, अजय, राहुल, धर्मेंद्र, वाल्मीकि समाज की महिलाएं, बेटियां मौजूद रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today