गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा और पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव के तहत गोद लिए गए सागड़ौद गांव में शुक्रवार को सरपंच भरतसिंह मईड़ा की अध्यक्षता में पशुपालन पर एक दिवसीय पशु चिकित्सा और किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार काकोडिया ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सक डॉ. अनुज बघेल, मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. नेत्रपालसिंह रहे। डॉ. अजय गोल ने पशु खरीद के वक्त बरती जाने वाली सावधानियां और पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी। डॉ.
अनुज बघेल ने किसान गोष्ठी में किसानों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया। डॉ. विशाल मेहता द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं टीकाकरण के महत्व को बताया गया। डॉ. भरत खांट द्वारा कृमिनाशक दवाइयों के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र पंडया सहायक कुलसचिव ने संबोधित करते हुए पशुओं से संबंधित घरेलू सावधानियों एवं स्वच्छता की जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today