Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी के घर हमला करने की नीयत से पहुंचे बदमाश, गनमैन-घरवाले दौड़े तो फरार हो गए

बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं, इससे समझिए। कुछ बदमाश मंगलवार सुबह पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के वैद्य मघाराम काॅलाेनी स्थित मकान में घुस गए। हमला करने की तैयारी थी। शाेर सुनकर गनमैन और घर के लाेग बाहर आए ताे बदमाश भाग गए।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 9.15 बजे बाइक सवार आठ-दस युवक वैद्य मघाराम काॅलाेनी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के घर पहुंचे और हमला करने की नीयत से अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दाैरान शाेर सुनकर डूडी का गनमैन हुकमाराम और घर के लाेग बाहर आए।

गनमैन ने ललकारा ताे बाइक सवार बदमाश भाग गए। कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। इत्तला मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। घटना के संबंध में पुलिस काे रिपाेर्ट दी गई है। शशि शर्मा सहित अनेक कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता डूडी के घर पहुंचे। गाैरतलब है कि पू्र्व में डूडी की हत्या की साजिश रचने का खुलासा भी हुआ था जिसकी जांच एसओजी काे साैंपी गई थी और डूडी की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

डूडी बोले- बीकानेर में अपराध बढ़ रहा, सीएम से बात करूंगा

  • दिनदहाड़े बदमाशाें का हमला करने की नीयत से इस तरह घर पहुंच जाना कानून-व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। बीकानेर में आपराधिक वारदातें लगतार बढ़ रही हैं। इन पर लगाम लगाने की जरूरत है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर बात करूंगा।

- रामेश्वर डूडी, पू्र्व नेता प्रतिपक्ष

प्रदेश में दहशतगर्दी का माहौल है। इस कदर सरेआम बदमाश पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी के घर में घुस गए। हमला करना चाहते थे। नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की नाकामी साबित कर दी है।

- राजेंद्र राठौड़, उप नेता, प्रतिपक्ष



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रामेश्वर डूडी, पू्र्व नेता प्रतिपक्ष