बाइक पर सवार हाेकर आए दाे नकाबपाेश युवकाें ने व्यापार उद्याेग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी की कार पर फायरिंग की और फरार हाे गए। कार में सवार ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ने झुककर अपनी जान बचाई। वारदात के समय राठी कार में नहीं थे।
मंगलवार शाम व्यापार उद्याेग मंडल के अध्यक्ष राठी के चेन्नई से आए रिश्तेदार सुनील ताेषनीवाल और ड्राइवर ओमप्रकाश गुर्जर उनकी कार लेकर मिठाई की दुकान पर गए थे। वहां से वापस लाैटते समय पारीक चाैक माताजी मंदिर के पास नाले के सामने से बाइक सवार दाे नकाबपाेश युवक आए और कार रुकवा दी। बाइक के पीछे बैठे युवक ने पिस्टल निकाली और जान से मारने की नीयत से कार के आगे वाले शीशे पर फायरिंग कर दी।
कार सवार ड्राइवर और राठी के रिश्तेदार ने नीचे झुककर जान बचाई। वारदात काे अंजाम देकर बाइक सवार माैके से फरार हाे गए। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर राठी पर फायरिंग करने आए थे। उन्हें नहीं पता था कि कार में काेई और भी है। वारदात की इत्तला मिलने पर नयाशहर पुलिस और राठी माैके पर पहुंचे। फायरिंग से एकबारगी क्षेत्र में दहशत का माहौल हाे गया। राठी ने बताया कि हमलावराें ने विदेशी पिस्टल से फायर किए।
चार गाेलियां उनकी कार पर लगी हैं, जिनके खाेल भी बरामद हुए हैं। राठी ने कहा, उनकी किसी से न ताे दुश्मनी है और न ही लेनदेन का विवाद है। किसी तरह की फिराैती भी नहीं मांगी गई। ड्राइवर बापू काॅलाेनी निवासी ओमप्रकाश की ओर से नयाशहर थाने में अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेल खंगाले जा रहे हैं। हमलावराें काे शीघ्र गिरफ्तार करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today