Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

शिक्षकों के अनुमोदन के बाद स्थायीकरण का दिया आश्वासन

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला संयोजक दलपत सिंह आर्य व वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रशांत सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मोहनलाल मेघवाल से मुलाकात कर शिक्षक भर्ती 2012 व 2013 चयनित वर्ष 2016-17 व 2018 जिनका परीवीक्षा काल पूर्ण हो गया है, उनका स्थायीकरण करने का आग्रह किया।

जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के लंबित स्थाईकरण के मामलों की जांच पूर्ण हो गई है और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा डीसी की बैठक के अनुमोदन के बाद स्थाईकरण आदेश जारी किए जाएंगे।

अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र परमार ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय बनने के बाद अधिशेष हुए अध्यापकों की वेतन पीईईओ जारी करें। इस पर किसी प्रकार की रोक नही है व उनका मैपिंग नहीं होगा जिसके आदेश सीधे ऑनलाइन होगें। इस पर आर्य ने शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी का आभार जताया।

मुख्यमंत्री का जताया आभार : शिक्षक संघ शेखावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 31 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है। जिला संयोजक दलपत सिंह आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की पदों को मंजूरी दी है जिससे शिक्षकों की नई भर्ती होगी। वही इससे बेरोजगारों को फायदा होगा तथा स्कूलों में रिक्त पड़े पद भरे जाएंगे, जो छात्र हित में होगा।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य, जिला संरक्षक ओमप्रकाश खंडेलवाल, गोपाल सिंह मंडलावत, वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रशांत सिंह, सहसंयोजक गोविंद सिंह राव, नसीर खान, कपिल मुद्गल, मनोज चौधरी, अमृतलाल गर्ग, रामकिशोर मीणा, शंभूदत्त दवे, खेम सिंह रावल, राकेश शर्मा, राजेंद्र सोलंकी, रामकिशोर मीणा समेत कई शिक्षक नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today