Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

आईआईटी में इनोवेशन-इनक्यूबेशन सेंटर व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन उद्‌घाटन

आईआईटी कैंपस में इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, संजय धाेत्रे एवं डाॅ. आर चिदंबरम अतिथि थे।

पाेखरियाल ने अपने उद्बाेधन में आईआईटी कैंपस के 850 एकड़ भूमि को विकास के काम में लेने एवं गृहा 5 सितारा रेटिंग पर संतुष्टि जताई। उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से ना केवल जोधपुर शहर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल स्तर बढ़ने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि आईआईटी ऐसा संपूर्ण इनोवेशन इको-सिस्टम बनाने में सक्षम है जो कि रिसर्च से लेकर आविष्कार एवं इनोवेशन तक कर सकता है। उन्होंने कहा कि इनक्यूबेशन एवं इनोवेशन सेंटर इकोसिस्टम में अहम भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि स्टूडेंट्स को खेल सुविधा मिलने के साथ ही फिट इंडिया मूवमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सेनेटाइजेशन एवं सभी के लिए पेयजल के क्षेत्र में भी नवाचार युक्त शोध की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इनक्यूबेशन एवं इनोवेशन सेंटर स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरणा, कृषि एवं राेजगार के क्षेत्र में भी तकनीक के माध्यम से याेगदान देंगे।

आईआईटी डायरेक्टर प्रो. शांतनु चौधुरी ने संस्थान की उपलब्धियां बताईं। उन्होंने नए प्रोग्राम्स के यूनिक फीचर्स भी बताए। इसके साथ ही उन्होंने एम्स के साथ मिलकर नए लॉन्च किए मेडिकल टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today