Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

शातिर ठग को जेल भेजा, अब नयापुरा पुलिस करेगी गिरफ्तार

फर्जी स्वास्थ्य अधिकारी बनकर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने व फर्जी एमआर बनकर कई मेडिकल स्टोर मालिकों से लाखों रुपए हड़पने के मामले में गिरफ्तार शातिर ठग बनवारी बैरागी भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे वहां से जेल भेज दिया हैं।

भीमगंजमंडी सीआई हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि केशवपुरा निवासी मोहनलाल यादव की शिकायत पर बैरागी को एक साल की मशक्कत के बाद इंदौर से गिरफ्तार किया गया था। एमबीएस में एलडीसी के पद पर सरकारी नौकरी का झांसा देकर उसने यादव के दोनों बच्चों से 80 हजार रुपए व 5 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर पैसे लिए थे।

अब बैरागी को नयापुरा पुलिस जेल से गिरफ्तार करेगी। नयापुरा थाने में बनवारी के विरुद्ध फर्जी एमआर बनकर मेडिकल स्टोर में पार्टनरी के नाम पर 3 लाख रुपए लेने तथा फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मुकदमा दर्ज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today