Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

ऑफिसर कान्क्लेव में एनसीसी के उद्देश्यों व एनरोलमेंट प्रक्रिया के बारे में बताया

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य अच्छे नागरिक तैयार करना है। यह बात एनसीसी यूनिट के समादेशक लेफ्टिनेंट कर्नल संजय गुप्ता ने शुक्रवार को सेठ जीएल बिहाणी स.ध. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कान्क्लेव में कही। एनसीसी की थर्ड राज इंडेप कंपनी से संबद्ध स्कूल और कॉलेजाें के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कान्क्लेव में मौजूद रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल गुप्ता ने एनसीसी के उद्देश्यों के अलावा एनरोलमेंट की प्रक्रिया और योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने उन बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला जो कैडेट बनने के लिए पात्रता के आधार हैं। इससे पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल गुप्ता के आगमन पर संस्थान के निदेशक शैक्षिक डॉ. एमएल शर्मा, संयुक्त निदेशक राजेंद्र राठी व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस मान ने स्वागत किया। इस माैके पर कैप्टन डाॅ. अरुण शहैरिया, कैप्टन डाॅ. एनएस धारीवाल, लेफ्टिनेंट साेहनलाल, एफओ सुनील एंटाेनी व एसओ अजय जांदू माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Explained the objectives and enrollment process of NCC in Officer Conclave