Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

भींचरी में मत पत्र में प्रत्याशियों के नाम लिखने पर विवाद, देर रात पहुंचे अधिकारी, पुलिस तैनात

सरपंच चुनाव को लेकर गुरुवार को भींचरी में नाम वापसी के बाद मत पत्र में नाम लिखनें पर आरओ द्वारा मो. आरिफ का नाम सबसे पहले लिखने पर विवाद हो गया और बाकी प्रत्याशियों ने ऐतराज कर दिया। आरओ द्वारा शेष प्रत्याशियों की आपत्ति खारिज करने पर शेष प्रत्याशी मोहसीन खान, इकराम अली, सद्दाम हुसैन और नजरीन बानों रात में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम शीलवती मीणा के आवास पास फरियाद लेकर पहुंच गए।

इन प्रत्याशियों की आपत्ति थी कि मतपत्र बनाते समय अल्फाबेटिकली नाम आते हैं, उस हिसाब से मो. आरिफ का नाम नीचे आना चाहिए जबकि आरओ ने मो. को साइलेंट मान लिया और आरिफ को काउंट करते हुए मतपत्र में सबसे पहले लिख दिया,जबकि शेष प्रत्याशियों का कहना है कि यह अल्फाबेटिकली नीचे आना चाहिए, चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं।

एसडीएम शीलवती मीणा ने आवास पर बीडीओ सुनील ढाका, सीबीईओ बीएल स्वामी और चुनाव पर्यवेक्षक ट्रेनर को बुलाया और चर्चा की। प्रत्याशियों से वार्ता करने और हल निकालने के लिए एसडीएम शीलवती मीण और अन्य अधिकारी देर रात भींचरी गए। सुरक्षा के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today