Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए कल चलेंगी परीक्षा ट्रेनें

संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा काे देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधन ने विद्यार्थियाें की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेनाें के संचालन का निर्णय लिया है। इसके तहत शनिवार काे श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से जयपुर के लिए परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनाें का संचालन किया जाएगा। श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से संचालित हाेने वाली इन ट्रेन रैक में 12-12 काेच शामिल हाेंगे। श्रीगंगानगर से 3 अक्टूबर शनिवार को रात्रि 8:45 बजे परीक्षा स्पेशल ट्रेन नंबर 04753

रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04754 रविवार 4 अक्टूबर रात्रि 7:55 बजे जयपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6 बजे श्रीगंगानगर अाएगी। दोनों ओर से इस ट्रेन का हनुमानगढ़, ऐलनाबाद, भादरा, सादुलपुर, लुहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, चौमू में ठहराव रहेगा। इस ट्रैन रैक में 5 स्लीपर, 5 जनरल व 2 एसएलआर सहित कुल 12 कोच शामिल हाेंगे। इसी प्रकार हनुमानगढ़ जंक्शन से तीन अक्टूबर

शाम सात बजे गाड़ी संख्या 04751 हनुमानगढ़-जयपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होकर सूरतगढ़ ,लूणकरणसर, बीकानेर, नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा होते हुए रविवार सुबह 5:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04752 जयपुर से रविवार रात्रि 9:45 बजे रवाना होकर इसी रूट से सोमवार सुबह 9 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन में 5 जनरल, 5 स्लीपर व 2 एसएलआर सहित कुल 12 कोच शामिल हाेंगे।

श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ से शनिवार काे संचालित हाेने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेनाें में सफर करने के लिए यात्रियाें काे रिजर्वेशन करवाना अनिवार्य रहेगा। यात्री आरक्षित टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। सफर करने वाले यात्रियाें काे काेराेना संक्रमण की राेकथाम के लिए जारी गाइड लाइन की पालना करना भी अनिवार्य रहेगा।
जितेंद्र मीणा, सीनियर डीसीएम, बीकानेर मंडल रेलवे

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की हाेगी थर्मल स्क्रीनिंग
जैड आरयूसीसी के पूर्व सदस्य ट्रेन में सवार हाेने से पूर्व रेलवे स्टेशन पर यात्रियाें की थर्मल स्क्रीनिंग हाेगी। रेलवे स्टेशन पर अाने वाले यात्रियाें के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। ट्रेनाें में भी फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। ट्रेन रैक काे यात्रियाें के बैठने से पूर्व सेनेटाइज किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Examination trains will run tomorrow from Sriganganagar-Hanumangarh to Jaipur