Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

स्पीकर बिरला के घर में घुसा कोबरा, रेस्क्यूरर ने पकड़ जंगल में छोड़ा

शक्तिनगर स्थित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निवास पर रविवार को करीब 5 फीट लंबा एक कोबरा सांप घूम रहा था। जिसे यहां तैनात कांस्टेबल जुगराज मीणा और गार्ड ने देखा तो, उन्होंने इसकी सूचना तत्काल निजी सहायक हरिनंदन काे दी। उन्हाेंने स्नैक रेस्क्यूरर गोविंद शर्मा काे बुलवाया। सूचना पर शर्मा मौके पर पहुंचे और मशक्कत कर पकड़ा। इसके बाद काेबरा सांप काे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cobra enters Speaker Birla's house, rescued by rescuer in jungle