Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 8 नवंबर 2020

15 दिन में जेकेलोन की व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़ा आंदोलन करूंगी, कोई मंत्री नहीं रोक पाएगा

संभाग के सबसे बड़े मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, जेकेलोन में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की बहू आरएमआरएस सदस्य डॉ. एकता धारीवाल ने शनिवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. एससी दुलारा को जमकर फटकार लगाई है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के इलाज में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि 15 दिन में अस्पताल के हालात नहीं सुधरे तो महिलाओं के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन करूंगी। कोई मंत्री मुझे नहीं रोक पाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व प्रेग्नेंसी के समय सही तरीके से उनका ध्यान नहीं रखा जाना हमारे लिए व शहर के लिए शर्म की बात है।

महिलाओं की समस्या को लेकर जब लोग फोन करते हैं तो बहुत परेशानी होती है। इससे पहले उन्होंने अस्पताल में घूमकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। बाथरूम में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल का सत्यानाश कर रखा है, बाथरूम में देखो तब पता चलेगा संक्रमण कैसे फैलता है। मैं स्पष्ट कर देती हूं कि महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नही होने दूंगी।

किसी भी बेटी को मरने नहीं दे सकती
एकता धारीवाल ने मीडिया से कहा कि मैं किसी भी बेटी को मरने नहीं दे सकती। मेरे पास आए दिन अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर फोन आते रहते हैं। अस्पताल अधीक्षक व डॉक्टरों से चर्चा कर समस्या का समाधान करने के लिए कहती रहती हूं, लेकिन कुछ समय के लिए व्यवस्था सुधर जाती हैं बाद में वैसा ही पुराना ढर्रा हो जाता है इससे मरीजों को परेशानी होती है।

प्रसूता बेटी की ट्रॉली मां खींचे इससे ज्यादा पीड़ादायक क्या है
पिछले दिनों एक मां अपनी प्रसूता बेटी को ट्रॉली पर लिटाकर अस्पताल के अंदर तक ले गई थी, क्योंकि ट्रॉली वाले गायब थे। अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर इससे पीड़ादायक और क्या हो सकता है।

खून के दो बार नमूने लिए दोनों बार गायब
एक प्रसूता के जेके लोन अस्पताल में ब्लड के दो बार नमूने लिए गए दोनों बार ही सेंट्रल लैब से गायब हो गए। प्रसूता के तीमारदार जब सेंट्रल लैब गए तो बार-बार एक ही जवाब दिया गया सैंपल नहीं मिल रहा।

^जेके लोन अस्पताल में भर्ती हुई एक महिला के इलाज को लेकर एकता धारीवाल ने शिकायत की है। इस बारे में इलाज करने वाले डॉक्टर से जानकारी ली जाएगी। अस्पताल में जिन अव्यवस्थाओं की बात उन्होंने की है, उन्हें सुधारेंगे। -डॉ. सुरेश दुलारा, अधीक्षक,जेकेलोन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the system of Jekelon is not improved in 15 days, then I will make a big movement, no minister will be able to stop