Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 8 नवंबर 2020

भाजपा ने तय किए अधिकृत प्रत्याशी 9 काे दाखिल करेंगे नामांकन,एडवाेकेट कमेटी का गठन

भाजपा ने जिला परिषद के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियाें के नाम तय कर दिए हैं। अजमेर जिले से पार्टी ने जिन प्रत्याशियाें काे टिकट दिया है, उन्हें फाेन पर इसकी जानकारी दी जा रही है। माना जा रहा है कि देर रात तक इन प्रत्याशियाें की सूची भी जारी कर दी जाएगी। सूत्राें की मानें ताे पार्टी ने पुखराज पहाड़िया और भंवर सिंह पलाड़ा ने नाम पहले से ही तय हाे चुके थे।
सूत्राें के मुताबिक पुखराज पहाड़िया काे शुक्रवार काे ही अपना नाम तय हाेने की सूचना मिल गई थी। वे शनिवार काे नामांकन दाखिल करने वाले थे लेकिन रिश्तेदारी में किसी का निधन हाेने के कारण उन्हाेंने नामांकन
दाखिल करने का कार्यक्रम टाल दिया था।
अब सभी उम्मीदवार 9 नवंबर काे नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले अजमेर देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने शनिवार काे जयपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया।

यहां भरे जाएंगे भाजपा उम्मीदवाराें के फार्म
मीडिया प्रभारी माेहित जैन के मुताबिक जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशियाें के नामांकन पत्र के 9 नवंबर साेमवार काे एक साथ भरे जाएंगे। यह नामांकन लाेकसभा चुनाव के दाैरान कलेक्ट्रेट के पास बनाए गए सांसद के चुनाव कार्यालय में भरे जाएंगे। यह नामांकन एडवोकेट केजी जोशी और अन्य अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों की देखरेख में भरे जाएंगे। सभी उम्मीदवाराें काे यहां एकत्र हाेने के निर्देश िदए जा रहे हैं।
एडवाेकेट कमेटी का गठन
भाजपा अजमेर देहात ने जिला परिषद के 32 वार्डों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के लिए विधि प्रकोष्ठ के वकीलों की कमेटी का गठन किया है। जैन ने बताया कि भाजपा के चुनाव संयोजक जीतमल प्रजापत ने अजमेर सेशन कोर्ट के वकील कृष्ण गोपाल जोशी को संयोजक नियुक्त किया गया है। उनके साथ समीर काले, महेंद्र चौधरी, मनोज डीडवानिया, मनोज टांक, ललित मेहरा, चिराग मुदगल सहित अन्य वकीलाें की टीम बनाई है। यह कमेटी भाजपा के जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों के नामांकन संबंधित कार्य देखेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP has appointed 9 nominated candidates to file nomination, constitutes Advocate Committee