बूंदी,पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तीसरे चरण में केशवरायपाटन पंचायत समिति में मतदान हेतु नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि कोविड गाइडलाइन की पालना कराते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ,सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा किया जाए यह सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि केशोरायपाटन क्षेत्र में 14 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है जहां विशेष रूप से मॉनिटरिंग रहे ताकि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि आज से ही अपने मतदान क्षेत्र का नियमित भ्रमण करेंगे वहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर उपलब्ध रहेगी।