बूंदी. बूंदी के सामान्य चिकित्सालय में नवनिर्मित आर टी पी सी आर लैब का लोकार्पण शनिवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया. बूंदी में जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एल मीणा, तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजय वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर विजय ने बताया कि बूंदी में इस लैब के शुभारंभ से कोरोना प्रबंधन प्रभावी हो सकेगा. अब कोविड-19 की जांच इस लैब में हो सकेगी और जल्दी ही रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी जिससे उपचार भी जल्दी ही शुरू हो सकेगा.