Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 28 नवंबर 2020

भीनमाल में बिल नहीं भरने पर डिस्कॉम ने 36 कलेक्शन काटे


भीनमाल में बिल नहीं भरने पर डिस्कॉम ने 36 कलेक्शन काटे

जालोर/भीनमाल.डिस्कॉम कार्यालय में रविवार व सोमवार को राजकीय अवकाश होने के बावजुद भी विद्युत उपभोक्ताओं की सहुलियत को देखते हुए कार्यालय सहायक अभियंता प.व.स. जोधपुर डिस्कॉम भीनमाल में रोकड़ संग्रहण काउण्टर प्रात: 9:30 से दोपहर बाद 2:30 तक खुला रहेगा। इस दौरान सभी कृषि उपभोक्ता व लघु श्रेणी के घरेलु उपभोक्ता बिना किसी विलम्ब शुल्क के अपना विद्युत बिल जमा करवा सकते है। साथ ही कृषि उपभोक्ता स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना के तहत 30 रू प्रति हार्स पॉवर की दर से दो माह की धरोहर राशि जमा करवा कर प्रार्थना पत्र पर अपने कृषि कनेक्शन का भार बढ़ा सकते है। उपभोक्ता द्वारा विद्युत बिल जमा नहीं करवाने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वहीं शुक्रवार को अवकाश होने के बावजुद बकाया राशि वसुली अभियान के तहत शहर के तलबी रोड़, करड़ा रोड़, क्षेमंकरी माता रोड़ व जुंजाणी रोड़ व आस पास के क्षेत्र में घरेलु, व्यवसायिक व औद्योगिक श्रेणी के 36 कनेक्शन विच्छेद किये गये। विच्छेद किये गये इन कनेक्शन की कुल बकाया राशि करीब 20 लाख 40 हजार रूपये थी। वसुली अभियान के तहत मौके पर सहायक अभियंता अनिल कुमार सेन, कनिष्ट अभियंता अशोक कुमार विश्रोई, तकनीकी कर्मचारी सुरेश कुमार, कैलाश कुमार, गोपाल व जेठूसिंह मौके पर मौजूद रहे।