Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

बासनी में पानी की सप्लाई नियमित देने की मांग, मोहल्लों में 20 से 25 दिन में एक बार सप्लाई हो रही है

कस्बे में जल संकट गहरा गया है। त्यौहारों का मौसम चल रहा है, दूसरी ओर बासनी में शादियों को सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में बासनी के कई इलाकों में पानी की सप्लाई ना के बराबर हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मौहल्लों में 20 से 25 दिन में एक बार सप्लाई हो रही है। ग्रामीणो की मांग है कि बासनी में नियमित सप्लाई दी जाए। दूसरी ओर पानी की सप्लाई नियमित नहीं होने से महिलाएं बासनी के साबरी तालाब से पानी भर कर लाती है। वही कई लोग अपने घरों में टैंकरों से पानी मंगवाते हैं जो ग्रामीणांे की जेब पर भारी पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is a demand for regular supply of water in Basni, supply is being done once in 20 to 25 days in mohallas.