Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

हज यात्रा : इस बार दिल्ली से उड़ान भरेंगे उदयपुर के यात्री,कल आवेदन की अंतिम तिथि, 26 जून से उड़ानें संभव

अगले साल होने वाले हज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 नवंबर है। यात्रा के लिए चयनित उदयपुर सहित राज्य के यात्रियों की उड़ान इस बार जयपुर की बजाय दिल्ली से होगी। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से बदलाव के तहत देशभर से सिर्फ 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स से ही हज जायरीन रवाना होंगे। जबकि बीते साल तक हज जायरीन 21 इम्बार्केशन पॉइंट्स से रवाना होते थे। इसके

अलावा कोरोना को देखते हुए कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। जिला हज कमेटी संयोजक जहीरुद्दीन सक्का ने बताया कि 26 जून से 13 जुलाई तक हज की उड़ान के लिए इम्बार्केशन पॉइंट में कमी करने के फैसले का असर राज्य के जायरीनों पर पड़ेगा। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के हज यात्रियों की उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट से होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Haj pilgrimage: This time passengers of Udaipur will fly from Delhi, last date for application tomorrow, flights possible from 26th June