सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के उपमंत्री और समाजसेवी रामसिंह आर्य की स्मृति में रविवार को आर्य समाज मंडोर में सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा हुई। आर्य वीर दल जोधपुर की ओर से आयोजित सभा का आगाज भजन गायक जयपाल ज्ञानी, रंजीत सिंह ज्ञानी ने संत नाम एक हो, सुनाकर किया।
बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड़ ने कहा कि हरिजनों को नाथद्वारा मंदिर में प्रवेश दिलाने, सतीप्रथा व कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ आंदोलन करने वाले रामसिंह आर्य युवाओं के प्ररेणा स्रोत हैं। फादर जेकब थॉमस ने कहा कि आर्य जैसे व्यक्तित्व संसार में कम प्रकट होते हैं।
जेएनवीयू के पूर्व सिंडिकेट सदस्य डीएस खीची ने कहा कि आर्य क्रांतिकारी योद्धा थे। आजम जोधपुरी ने कहा कि रामसिंह आर्य को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सभी उनके सपनों को पूरा करेंगे। अतीक मोहम्मद ने कहा कि आर्य गरीब, कमजोर, निर्धन का सहारा थे।
कांग्रेस प्रवक्ता अजय त्रिवेदी ने कहा कि गरीबों के हक के लिए अगर कोई आंदोलन हो रहा है तो शहर व राजस्थान में रामसिंह आर्य का नाम ज़रूर आएगा। प्रो. भरत कुमार ने कहा कि आर्य महर्षि दयानंद सरस्वती के सच्चे अनुयायी थे। बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पीएस शेखावत ने कहा कि कर्मयोगी मदन सिंह आर्य के बाद रामसिंह आर्य ने जातिवाद, छुआछूत, भेदभाव मिटाने के लिए संघर्ष किया।
आर्य की स्मृति में भगतसिंह व हाइफा हीरो स्थल पर पौधरोपण
जिला बॉक्सिंग व वुशु एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रामसिंह आर्य की याद में शहीद भगत सिंह व हाइफा हीरो स्मारक स्थल पर पौधरोपण किया गया। जोधपुर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव पीएस शेखावत ने बताया कि इस मौके पर जितेंद्र सिंह, दीपक सिंह पंवार, अमित सिंह, भंवरलाल आर्य, हेमंत शर्मा, विनोद आचार्य मदनगोपाल आर्य, मनोज कुमार परिहार, उम्मेद सिंह आर्य, मुकेश सोलंकी, वीपी सिंह, महेश आर्य, देवीसिंह धोलिया, मूलसिंह पंवार, मानवेंद्र सिंह, चंद्र टाक, कपिल राजपुरोहित, रोहित तेजी आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today