सिटीजंस सोसायटी फाॅर एजुकेशन की ओर से वरिष्ठ साहित्यकार मदनमोहन परिहार, शिक्षाविद देवनारायण बोहरा और समाजसेवी रामसिंह आर्य को सिवांची गेट गढ़ी स्थित स्वामी कृष्णानंद सभागार में श्रद्धांजलि दी गई। सोसायटी के अध्यक्ष किशनगोपाल जोशी ने कहा कि हमने गुणीजनों को खोया है। यह शहर के कला प्रेमियों के लिए बड़ी क्षति है। इस काल में जुगल परिहार, आरपी बोहरा जैसे पत्रकार, भानुमित्र, मदनमोहन परिहार जैसे साहित्यकार और रामसिंह आर्य और देवनारायण बोहरा जैसे समाजसेवी और शिक्षाविद खोए हैं।
शैलेश ढड्ढा, मोहनदास रुक्मेय, अशफाक फौजदार, सुशील एम. व्यास, खुर्शीद खैराड़ी, वाजिद हसन काजी, चेतन, एमएम अरमान ने दिवंगत आत्माओं को काव्यांजलि दी। साहित्यकारों ने कहा कि परिहार ने आधी सदी तक साहित्य की सेवा की। इस अवसर पर डाॅ. अशोक बोहरा ‘अनित्य’, प्रहलादराम गोयल, मुकेश मांडण, लूंबाराम, दीपाराम सुथार, देवेंद्र मेहरा, रूप कुमारी जोशी, मोहम्मद आरिफ, नरेश मेघवाल, बलवीर सिंह, ललित पुरोहित आदि मौजूद थे। सोसायटी के सचिव मोहनदास वैष्णव ने आभार जताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today