अंबामाता थाना क्षेत्र के अंबावगढ़ में शनिवार काे घर में घुसकर बंदूक की नाेक पर साेने के जेवर लूटने के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है। एसएसपी कैलाश चंद्र बिश्नाेई ने बताया कि कौमी एकता नगर निवासी अंबामाता थाने के हिस्ट्रीशीटर फरदीन उर्फ बुग्गी (21) पुत्र ताज मोहम्मद, मस्तान बाबा के पास निवासी मोहम्मद यूसुफ मलिक (40) पुत्र मोहम्मद यूनुस और अंबामाता हुसैन काॅलाेनी निवासी मोहम्मद शाहरुख उर्फ साहब (24) पुत्र मोहम्मद शाहिद काे गिरफ्तार किया। साथ ही घटना के साजिश रचने वाले घंटाघर नावघाट निवासी नदीम शेख पुत्र असलम खान काे भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शनिवार रात काे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस काे परिवादी शरद गांधी पुत्र हीरालाल गांधी ने बताया था कि 3 बदमाश घर में घुस आए और परिवार काे पिस्टल-चाकू तानकर अलमारियां खाेलने लगे। नकदी नहीं मिलने पर पत्नी और मुझसे 2 सोने के कड़े, 2 सोने की चैन, घड़ी छीनकर ले गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आदतन अपराधियाें के फाेटाे परिवादियाें काे दिखाए।
उन्हाेंने फरदीन की पहचान। पुलिस ने 10 टीम बनाकर शहर के अलग-अलग क्षेत्राें में भेजा। फिर पीछा करते हुए शहर छाेड़ने से पहले ही तीन आराेपियाें काे दबाेच लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्ताें ने कहा कि नदीम शेख ने परिवार के पास बहुत पैसा हाेने की जानकारी देते हुए अासानी से वारदात काे अंजाम देने की याेजना बताई थी।
इसके बाद पुलिस ने नदीम काे भी गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटे गए जेवर और हथियार बरामद नहीं हुए हैं। कार्रवाई में इंस्पेक्टर लक्ष्मणराम विश्नाेई, हनुवंत सिंह राजपुरोहित, एएसअाई इशाक मोहम्मद, दलपत सिंह, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, उम्मेद सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार आदि शामिल थे।
फरदीन पर 17 मुकदमे, 7 बार गिरफ्तार, यूसुफ 6 केस में नामजद
अभियुक्त फरदीन उर्फ बुग्गी अंबामाता थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ लूट, चाेरी, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट के तहत 17 मुकदमे दर्ज हैं। बड़ी बात यह है कि 2019 में पुलिस ने उसे 7 वारदाताें में 7 बार गिरफ्तार किया, लेकिन जेल से बाहर आते ही वह फिर अपराध करने लगता। माेहम्मद यूसुफ के खिलाफ भी चाेरी, आर्म्स एक्ट जैसे 6 मुकदमे दर्ज हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today