Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

मेयर चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी

निगम चुनाव के कोटा के जिला समन्वयक राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर कोेटा दक्षिण में बोर्ड बनाने के लिए सत्ता के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के इशारे पर पुलिस निर्दलीय पार्षदों और उनके परिजनों काे कांग्रेस का समर्थन करने के लिए धमका रही है।
राठौड़ ने कहा कि कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए भाजपा के पास अब पर्याप्त समर्थन है। चार निर्दलीय पार्षद भाजपा के समर्थन की घोषणा भी कर चुके हैं। कांग्रेस दक्षिण में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने इन निर्दलीय पार्षदों को पहले पैसों और प्लाॅट आवंटन का लालच दिया।

उन्हें आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकियां भी दी। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेता पुलिस का इस्तेमाल कर निर्दलीय पार्षदों के परिजनों को धमकियां दे रहे हैं। धारीवाल के तेवर को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी दबाव में गलत काम करने से मना नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मतदान में धांधली हो सकती है।

इसके लिए उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से पर्यवेक्षक भेजने की मांग की है। वहीं भाजपा पर दक्षिण के निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी काे गायब करने के आराेपाें के बाद खुद याेगी ने साेशल मीडिया पर पाेस्ट पर लिखा कि मेरे नाम पर फैलाई जा रही अफवाहाें पर ध्यान न दें। मैं बिल्कुल ठीक हूं अाैर सुरक्षित हूं।

कांग्रेस पार्षदों काे दी जा रही मतदान की ट्रेनिंग

दक्षिण के कांग्रेस पार्षदाें की जयपुर में बाड़ेबंदी जारी है। पार्षदाें काे जयपुर में खासा काेठी स्थित एक थ्री स्टार हाेटल में रखा गया है। पार्षदाें काे मेयर के मतदान की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि मतदान के दिन काेई चूक न हाे जाए। इस सियासी गठजोड़ के बीच रविवार को सभी पार्षद घूमने के लिए बाहर निकले।

उनके साथ जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला और पूर्व पीसीसी सचिव शिवकांत नंदवाना भी थे। सभी पार्षदों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ले जाया गया। वहीं, बीजेपी की बाड़ाबंदी में शामिल 40 पार्षद रविवार को भी मध्यप्रदेश में पचमढ़ी में रहे। इनमें 36 बीजेपी पार्षदों के अलावा निर्दलीय भी शामिल हैं। उन्हें वहां होटलों में रुकवाया गया है। उनके साथ भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेता भी हैं। सभी पार्षदों के मोबाइल फोन भी उनसे ले लिए गए हैं।

सत्ता का दुरुपयोग बीजेपी सरकार करती है, कांग्रेस विकास की राजनीति करती है : धारीवाल

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं करती। यह काम हमेशा बीजेपी सरकारों का रहा है। काेटा दक्षिण के एक निर्दलीय पार्षद को जबरन घर से उठाकर मध्यप्रदेश ले गए। जब पार्षद के पिता वहां पहुचे तो उनको गिरफ्तार करवा दिया। बीजेपी के नेता हार की बौखलाहट मेें मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।

दक्षिण की जनता ने बीजेपी को आइना दिखाकर विकास को तरजीह देते हुए कांग्रेस में विश्वास जताया है। बीजेपी का डर सबको नजर आ रहा है कि पार्षदों को राजस्थान से दूर मध्यप्रदेश ले जाया गया। वहां भी उनको डर इतना है कि हर दिन पार्षदों को जबरन इधर से उधर ले जाया जा रहा है। कोटा उत्तर में तो क्लीन स्वीप होने से बीजेपी के नेताओं में आपसी खींचतान जग जाहिर हो ही गई है। दक्षिण में जब जमीन सरकी तो भाजपा अब गलत आरोपों की राजनीति पर उतारू हो गई है।

भाजपा विधायक बाेले-निर्दलीय पार्षदों पर दबाव बनाना बंद करे कांग्रेस

भाजपा विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा व कल्पना देवी ने कांग्रेस के निर्दलीय पार्षदों और उनके परिजनों पर दबाव बनाने की निंदा की है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पार्षद क्राॅस वोटिंग कर भाजपा का समर्थन करेंगे। दिलावर ने कहा कि चार निर्दलीय पार्षद वे 10 नवम्बर को भाजपा का समर्थन करने वाले हैं।

कांग्रेस इन निर्दलीय पार्षदों के वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दिलाकर लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता सत्ता का दुरुपयोग करते हुए निर्दलीय पार्षदों के परिजनों को धमका रहे हैं। वहीं विधायक कल्पना देवी ने कहा कि भाजपा दक्षिण में अपना बोर्ड बनाएगी और विवेक राजवंशी महापौर बनेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rhetoric in BJP-Congress regarding Mayor election