Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

कोरोना से वृद्ध की मौत, एक माह बाद फिर 75 नए केस, जिले में एक माह बाद फिर 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

उदयपुर में कोरोना से मौतों का मामला थम नहीं रहा। रविवार को चित्रकूट नगर स्थित ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित केसरियाजी ऋषभदेव निवासी 69 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। उदयपुर में कोरोना से अब तक 146 संक्रमितों की जान जा चुकी हैं। जिले में एक माह बाद फिर 75 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।

सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब उदयपुर में कोरोना के एक्टिव केस 265 हैं। इनमें से 170 संक्रमित होम आइसोलेशन में है। शेष 95 संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है।कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में 45 और ग्रामीण क्षेत्र में 30 नए संक्रमित मिले हैं। अनंता मेडिकल कॉलेज के 22 वर्षीय डॉक्टर, आरएनटी के 29 वर्षीय रेजिडेंट

चिकित्सक, 32 अाैर 42 वर्षीय मेल नर्स, 34 वर्षीय एनएम, 37 वर्षीय आशा सहयोगिनी, 30 वर्षीय पुलिसकर्मी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले एक महीने से 30 से 50 के बीच में संक्रमित सामने आ रहे थे, लेकिन अब त्योहारी सीजन में एक साथ 75 संक्रमित सामने आए हैं। जो कि चिंताजनक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Elderly death from corona, 75 new cases after one month, 75 new corona positive patients found again after one month in district