भीलवाड़ा.जिले की शाहपुरा पंचायत समिति की 19 सीटों व जिला परिषद की 4 सीटों के लिए चल रहे मतदान में दोपहर 12 बजे तक 25.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस दौरान जोनल क्षेत्र संख्या 5 में सबसे कम 9.76 प्रतिषत व जोनल क्षेत्र संख्या 9 में 33.86 प्रतिषत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक परमेश्वरलाल व प्रोटोकॉल अधिकारी डॉ. जीएल चावला ने अरनिया घोड़ा पंचायत मुख्यालय पहुंच कर मतदान का जायजा लिया। उन्होंने वहां के सभी बूथों पर पंहुच कर मतदान कर्मियों को कोविड़ एडवाइजरी का पालन करने के निर्देष दिये। यहां जहाजपुर पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहा। इसी प्रकार तहनाल व बिलिया में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। तहनाल व बिलिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला मतदाताओं को व्यवस्थित करने के बजाय एक स्थान पर बैठी पायी गयी। ग्राम रघुराजपुरा में एक डाकघर सहायक के भाजपा के पक्ष में प्रचार करने की शिकायत एसडीओ कार्यालय में पहुंची है।
शुक्रवार, 27 नवंबर 2020
चुनाव पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण, दोपहर 12 बजे तक 25.56 प्रतिशत मतदान
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
भीलवाड़ा,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़