पाली.नेहरू युवा केन्द्र पाली के तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर जिले के युवा मण्डल के युवाओं, राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवकों के साथ केन्द्र के कार्मिकों ने राष्ट्रपति के साथ-साथ प्रातः 11 बजे संविधान प्रस्तावना का वाचन किया। जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर जिले भर में संविधानिक मूल्यों को आत्मसात करने के उद्देष्य से कार्यक्रम आयोजित किये गये। युवाओं ने संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प भी लिया। युवाओं द्वारा जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रमों में संविधान से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों, बाबा साहेब डॉक्टर बीआर अम्बेडकर के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में भी युवाओं को जानकारिया प्रदान की गई। युवाओं ने संवैधानिक दौड़ का भी आयोजन किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर लेखाकार भंवरसिंह राजपुरोहित, स्वयंसेवक अंसू बंजारा, दीपक सोनी, बाबू वागोरिया, छगन पन्नू, जगदीश, गोपाल कुकणा, भागीरथ आदि मौजूद रहे।