Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

राजीविका स्वयं सहायता समूह की 16 महिलाएं बनी बैंक कारोबार प्रतिनिधि


राजीविका स्वयं सहायता समूह की 16 महिलाएं बनी बैंक कारोबार प्रतिनिधि

बूंदी, 24 नवंबर। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान बूंदी में 6 दिवसीय पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर 16 महिलाओं ने इण्डियन इंस्टीट्यूट और बैकिंग फाईनेंस द्वारा आयोजित आॅन लाइन परीक्षा पास कर बैंक कारोबार प्रतिनिधि बनी है, जो बैंक रहित क्षेत्र में लोगांे को बैकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी। सभी सफल प्रतिभागी राजीविका के विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई है। समारोह का समापन अग्रणी जिला प्रबंधक अक्षय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में डीपीएम राजीविका डीपीएम सैय्यद इकबाल हुसैन, मुख्य प्रबंधक बैंक आफ बडौदा सीएल बैरवा, आरसेटी निदेशक नरेन्द्र कुमार सेन, एफएलसीसी से एसके गुप्ता, डीएम राजीविका हेमराज बैरवा एवं सस्थान के स्टाॅफ एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।