Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

जोधपुर एम्स में डीएक्सए स्कैनर का शुभारंभ


जोधपुर एम्स में डीएक्सए स्कैनर का शुभारंभ

जोधपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर के एंडोक्रिनोलोगी विभाग में निदेशक डॉ संजीव मिश्रा द्वारा डीएक्सए स्कैनर  शुभारंभ विधिवत रूप से किया गया। यह डीएक्सए स्कैनर होलोजिक होरिजन श्रंखला की संसार की नवीनतम तकनीक वाली मशीन है। जिसकी लागत1.5 करोड़ रुपए है, जो अब एम्स जोधपुर की जनता के लिए समर्पित है। डीएक्सए स्कैनर एक प्रकार का मेडिकल टेस्ट है, जिसका उपयोग किसी मरीज की हड्डियों के घनत्व का अनुमान लगाने के लिए किया जाता है। इस मशीन से ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर के रोगियों में हड्डीयों के घनत्वबीएमडी का आकलन किया जाता है। यह मशीन टीबीएसट्रॉबेक्यूलर बोन स्कोर विएफएवेट्रेबल फ्रैक्चर असेसमेंट जैसी उन्नत तकनीकों को करने और शरीर की वसा संरचना का पता लगाने में भी सक्षम है। यह न केवल जोधपुर बल्कि पूरे राजस्थान के रोगियों के लिए एक वरदान होगा, क्योंकि राजस्थान में यह एकमात्र डीएक्सए स्कैनर है जो टीबीएस करने में सक्षम है। शुभारंभ के दौरान प्रोफेसर एमके गर्ग चिकित्सा अधीक्षक एवं विभागाध्यक्ष जनरल मेडिसिन विभाग, एनआर बिश्नोई उप निदेशक प्रशासन, डॉ मधुकर मित्तल, डॉ शुक्ला रविन्द्र कुमार गयाप्रसाद, फैकल्टी एंडोक्रिनोलोगीऔर अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।