Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

नगरपालिका ने निकाली कोरोना जागरुकता रैली।


नगरपालिका ने निकाली कोरोना जागरुकता रैली।

अजमेर /केकड़ी.राज्य सरकार के निर्देशानुसार पालिका द्वारा जन आंदोलन अभियान नो मास्क नो एन्ट्री के तहत रैली नगरपालिका कार्यालय से शुरू होकर बिजासण माता मंदिर, अविविनिलि, यूको बैंक, यूनियन बैंक, गोपालपुरा, कृष्णा कालोनी, अजमेर रोड से पुनः नगरपालिका पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान राहगिरो व दुकानदारों, मोहल्लेवासियों को मास्क वितरित किए गए व हमेशा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधि भागचन्द मून्दड़ा,रामनिवास छीपा, लक्ष्मीनारायण विजय की और से रेली मार्ग पर स्थित सभी दुकानदारों को मास्क वितरित किए गए व घरों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर व पोस्टर चिपकाए गए। आज लगभग 280 मास्क, 105 स्टिकर एवं पोस्टर दुकानों एवे घरो पर चिपकाये एवं वितरित किये गये। इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता लेखराम बैरवा, सहा.लेखाधिकारी देवीलाल वर्मा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, अम्बालाल गूजर, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, विमल कुमार दाधीच, शशिकांत दाधीच, उमेश कुमार पत्रिया, रविन्द्र प्रकाश पाराशर, मइनुद्दीन शेख, महावीर प्रसाद शर्मा, भागचन्द सैनी, विनोद कुमार साहू, तनवीर खान, विक्रम सिंह, विश्वा मित्र,घीसालाल व पालिका कर्मचारी मौजूद थे।